
बांका, २५ जनवरी ।
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पश्चिम बंगाल से बांका के रास्ते गोरखपुर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है। तलाशी के दौरान ट्रक से विभिन्न ब्रांडों की कुल 10,372.50 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये मूल्य पुलिस ने अनुमान लगाया गया है।जानकारी के अनुसार राज्य मुख्यालय की सूचना के आधार पर तथा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में हंसडीहा की ओर से आ रहे ट्रक को बाराहाट थाना के समीप रोका गया। मौके से मुजफ्फरपुर जिले के दाइदोल बैंगन चौक, थाना सकरा निवासी ट्रक चालक अनिल कुमार (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी। कहां सप्लाई होनी थी और इस तस्करी नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं। जब्त शराब के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा बाराहाट थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की है। थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुलिस उप-निरीक्षक सूरज सिंह, प्रभाकर कुमार, हरेंद्र कुमार शर्मा सहित थाना पुलिस बल व होमगार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर धौनी बाजार के पास पुलिस ने शनिवार को भूसा लोडेड 12 चक्का ट्रक से आठ हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त की है। ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार ट्रक में भूसा के अंदर शराब को छुपाकर झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी में यह सफलता पाई है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम में शामिल थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार,अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार,एसआई संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने धौनी बाजार के पास घेराबंदी की। पुनसिया के पास पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रक को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा।
इसके बाद पुलिस ने पीछा कर धौनी बाजार के पास ट्रक को पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी विजय कुमार महतो है। ट्रक की तलाशी के बाद कुल 8,179 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और शराब लदा ट्रक भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार ट्रक चालक को रविवार को न्यायालय भेजा जाएगा।



















