
कोरबा । आखिरकार एक और लव मैरिज का दर्दनाक अंत हो गया। ग्राम पंचायत बांगो की सचिव सुषमा खुसरो की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पति अभिनेक लदेर ही निकला। पिक्चर देखने की बात पर विवाद के बाद उसने तकिया से सुषमा का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर कहानी को आत्महत्या का रूप देने आसपास में अखबार और अन्य चीजें जला दी। पुलिस की पूछताछ में वह टूट गया। चार दिन पहले जिला जेल के पीछे गोकुलनगर इलाके में यह घटना हुई। यहां घर के एक कमरे में सुषमा खुसरो का जला हुआशव मिला था। स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध नजर आया। सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ जांच शुरू की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ-साथ साइबर टीम जांच में जुटी रही। सिविल लाइन टीआई प्रमोद डनसेना ने बताया कि आरोपी अनिकेष लदेर निवासी छुईयापारा के द्वारा पत्नी सुषमा कीहत्या की बात स्वीकार की गई। बताया गया कि पिक्चर देखने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिस पर गुस्से में आकर चुनरी से मुंह बांध दिया और फिर तकिया से मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने की मंशा से शव को कागज, अखबार और कपड़ा में लपेटने के बाद आग लगा दी ताकियह नजर आए कि मामला खुदकुशी का है। बताया गया कि वह तीन महीने से हत्या की योजना बना रहा था। उसके खिलाफ धारा 103-1 के अंतर्गत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में सिविल लाइन टीआई के अलावा उप निरीक्षक दुर्गेश, विमलेश, श्याम सिंह व अन्य कर्मियों की भूमिका रही।