
देर रात हुई घटना से इलाके में हडक़ंप, उठे कई सवाल
कोरबा। एक व्यवसाय अशरफ मेमन के साथ दो और लोगों की हत्या से शहर दहल गया है। हत्या के कारण और हत्यारों को लेकर तमाम अफवाह बाजार में है। कोरबा के पुलिस अधिकारी इस मामले को कई एंगल से देख और परख रहे हैं।
देर रात जैसे ही यह खबर लोगों को मिली कि पुरानी बस्ती कोरबा निवासी और स्क्रैप का व्यवसाय करने वाले अशरफ मेंमन समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। कोरबा के एक निजी अस्पताल में मृतकों को बुलाए जाने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए इस हत्या को लेकर अशरफ के रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में आक्रोश फैल गया।कुछ लोगों का नाम लेकर उन्हें इस हत्या के लिए दोषी कहा जाने लगा।
बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के अनुसार मौत का कारण जहर है। वही मृतकों के शरीर से खून निकलने को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें मारा गया है। उधर घटनास्थल पर भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस के कर्मचारी पहुंच गए हैं। लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास चल रहा है। कोई इसे आपसी लेनदेन का तो कोई पैसे दोगुना करने का तो कोई पुरानी रंजिश कारण मान रहा है।

रकम दोगुना करने की बात भी आई सामने
इस मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करने को लेकर किसी बैगॉ का सहारा लिया गया था जो यहां पर पहुंचा था। उसने 5 लाख एडवांस लेकर इसका कई हजार गुना रुपया देने की बात कही थी। बीती रात्रि उसकी उपस्थिति में यहां कुछ प्रक्रियाएं की गई। इसके बाद क्या कुछ हुआ इसकी जानकारी नहीं हो सकती लेकिन मौके पर तीनों व्यक्तियों की संदेश स्थिति में मौत हो गई। संबंधित बैगॉ और उसके सहयोगी यहां से फरार हो गए। इस एंगल पर भी मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
शिक्षित लोग अभी भी फंसे चंगुल में
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभी भी बहुत सारे मामलों में लोगों को अपने कर्म के बजाय भाग्य पर ज्यादा भरोसा है और वह इसीलिए ज्यादा धन कमाने के चक्कर में उलटे सीधे तौर तरीके पर अमल कर रहे हैं। रकम दोगुना करने के लालच में बाय गांव का सहारा लेना इसी का ही हिस्सा है।
बीते वर्षों में हनुमान छाप सिक्के से लेकर कई तरह के फार्मूले अपनाई जा चुके हैं और इस प्रयास में कई लोगों की जान चली गई तो कई पुलिस के लपेटे में आ गए। इतना सब कुछ होने के बाद भी


















