
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के सीमावर्ती गांव पलूरा में बीती रात सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध पैकेट मिला है, जिसकी जांच में उसमें से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध पैकेट से दो पिस्तौल, एक हथगोला (हैंड ग्रेनेड) और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पैकेट ड्रोन के जरिए गिराया गया था।
जांच में जुटी पुलिस
अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस माध्यम से वहां पहुंचाया गया। हालांकि सीमावर्ती इलाके से बरामद होने की वजह से सुरक्षा बल मुस्तैद हो गए हैं। साथ ही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

























