
श्रीनगर, १२ जनवरी ।
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में रविवार को संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है। सांबा में फ्लाइंग ऑबजेक्ट जैसा ड्रोन देखा गया है। बताया जा रहा है कि सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम पांच ड्रोन की आवाजाही देखी गई है, जिसके बाद व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है। सांबा में रामगढ़ के चक बबराल गांव और सांबा के पंगधोर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखे हैं। उनका कहना है कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर से आये थे और उनसे लाल और नीली रंग की लाइट जल रही थी। बताया जा रहा है कि सभी ड्रोन पाकिस्तान की ओर से आए थे और कुछ मिनट तक भारतीय क्षेत्र में मंडराने के बाद वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि राजौरी में एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियान गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखने पर मध्यम और हल्की मशीनगनों से गोलीबारी की। राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 06.35 बजे ड्रोन दिखा था। अधिकारियों ने बताया कि टिमटिमाती बत्ती वाली यह उडऩे वाली वस्तु कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई और फिर भरख की ओर चली गई।उन्होंने बताया कि शाम करीब 07.15 बजे सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव के ऊपर भी टिमटिमाती बत्ती वाली एक ड्रोन जैसी वस्तु कई मिनट तक मंडराती रही।






















