कोरबा। खेल एवं खिलाडिय़ों को समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती की कोरबा इकाई द्वारा हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर सीएमए-छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी में कार्यक्रम किया गया। किकबॉक्सिंग खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव एवं जिला कार्यवाह कैलाश नाहक ने खिलाडिय़ों को हनुमानजी के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंग सुनाकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। क्रीड़ा भारती प्रांत संपर्क प्रमुख एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी तथा छग किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि एकेडमी प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों के खेल के साथ साथ नैतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है,इस हेतु खेल अभ्यास के साथ साथ विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं। इस अवसर पर नगर सह व्यवस्था प्रमुख अखिलेश तिवारी ,जिला मंत्री बालगोविंद जायसवाल,रविन्द्र दुबे, नित्यानंद यादव के साथ साथ खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।