
मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज ने मनाया दिवाली मिलन
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर संजू देवी राजपूत ने कहा कि प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं। वे अपने कौशल प्रदर्शन से अपने साथ परिवार और समाज का नाम रौशन करती हैं इसलिए इनका संरक्षण करने के साथ दिशा देने की जिम्मेदारी समाज की है और यह काम लगातार होना चाहिए।
शुक्रवार की रात जलाराम मंदिर परिसर के सभाकक्ष में मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के प्रतिभा सम्मान और दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संजू देवी ने यह बात कही। उन्होंने समाज के प्रयास को सराहा। शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले दीपांशु सोनी सहित 12 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान अतिथियों ने किया। संजू देवी ने यहां इस बात को भी कहा कि कोरबा क्षेत्र में विभिन्न समाजों की गतिविधियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगर निगम की कोशिश सभी का ध्यान रखना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्येय वाक्य सबका साथ सबका विकास को भी उद्धृत किया। कहा गया कि कोरबा क्षेत्र में नगर निगम की भूमिका बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने की तरफ भी लगातार हो रहा है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दीपावली मिलन के साथ प्रतिभा सम्मान का अपना विशेष महत्व है। हम चाहते हैं कि समाज सकारात्मक दिशा में जाए और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कर दिखाने वालों को प्रोत्साहित भी करें। समाज की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तारा देवी सोनी ने महिला सशक्तिकरण के साथ कोरबा क्षेत्र में सामाजिक स्तर पर हो रही कोशिशों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकृतियों को परास्त कर अच्छाइयोंं को मजबूती देना हर समाज की जिम्मेदारी है। आयोजन में जिल के विभिन्न क्षेत्रों के स्वर्णकार बंधु और मातृशक्ति उपस्थित रही।




















