
जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा में वसूली की अंधेरगर्दी का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के एक वाहन मालिक की कार घर पर ही खड़ी थी और नए साल के पहले दिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर 80 रुपए टोल टैक्स कटने का संदेश प्राप्त हुआ। बताया जाता है कि टोल टैक्स जांलगीर और बिलासपुर के बीच पाराघाट प्लाजा में कटा है। इसको लेकर उन्होंने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए शिकायत की है।
इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम सरखों निवासी विजेन्द्र साहू की कार के फास्टटैग में रजिस्टर्ड मोबाइल पर नए साल 2026 के पहले दिन ही गुरूवार 1 जनवरी की सुबह एक मैसेज आया। प्राप्त मैसेज में उसके कार क्रमांक सीजी 11 बीएल 4069 के नाम से पाराघाट टोल प्लाजा में 80 रुपए फास्टटैग के माध्यम से काटे जाने की जानकारी थी। इस मैसेज को देखने के बाद विजेन्द्र साहू चकित रह गए, क्योंकि उनकी कार पूरे दिन से घर के बाहर ही खड़ी थी। ऐसे में उन्हें यह समझते जरा भी देर नहीं लगा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना सफर किए ही पाराघाट टोल प्लाजा में उनके कार के नाम से टोल टैक्स कट गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके मोबाइल पर यह मैसेज सुबह प्राप्त हुआ था। जिसमें सुबह 8:03 बजे वाहन के टोल प्लाजा पार करने का मैसेज आया, जबकि उसी समय उनकी कार घर पर ही खड़ी थी। वाहन में लगे जीपीएस के आधार पर उन्होंने फोटो भी सुरक्षित किया है। उनका कहना है कि संबंधित नंबर से सिर्फ उनकी ही गाड़ी पंजीकृत है, ऐसे में या तो नंबर का दुरुपयोग हुआ है अथवा टोल कर्मचारियों द्वारा जबरन टोल काटा गया है। पीडि़त ने मामले में शिकायत नैला थाने में दी है साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि उक्त नंबर से टोल काटने वाली किसी भी गाड़ी से यदि कोई आपराधिक घटना या दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में टोल प्लाजा में फास्ट टैग से वाहनों में अधिक टैक्स कटने की शिकायतें मिल चुकी है। वहीं अबकी बार रजिस्टर्ड वाहन के घर पर ही खड़े खड़े होने के बावजूद हाइवे टोल टोल पर टैक्स की राशि आनलाइन फास्ट टैग से कटने के इस नए मामले में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। कुल मिलाकर कारण चाहे जो भी हो लेकिन घर पर खड़ी गाड़ी का फास्ट टैग से टोल प्लाजा पर टैक्स कटने के इस नए मामले में टोल प्लाजा में कार्यरत स्टाफ की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। इसको लेकर शिकायतें भी हुई है।

























