रायपुर से प्रशिक्षण लेकर लौटे शिक्षक अनिल बाथरूम में गिरे, संदिग्ध मौत

डभरा। डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठनगन के शिक्षक अनिल भार्गव की अचानक मौत हो गई। वह ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि शिक्षक 18 दिसंबर की रात्रि में खाना खाकर सो गया था। जब सुबह घर वालों ने उठाया तो बिस्तर से नहीं उठ पाया। इसकी सूचना उसके भाई सतीशचंद भार्गव पिता स्व. राधेलाल भार्गव 50 निवासी चारपारा थाना मालखरौदा ने 19 दिसंबर दिन शुक्रवार को थाने में दी। डभरा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस घटना स्थल की जांच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य डभरा भेजा है। जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं शिक्षक की मौत किस कारण हुई है इसका पता चल नहीं पाया है। घटना स्थल की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा की गई है। डभरा पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ पता चल पाएगा कि किस कारण अचानक शिक्षक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के मौत का कारण स्पष्ट होगा।

RO No. 13467/9