
पीएमश्री सेजेस बालको ने किया समन्वय
कोरबा। पीएमश्री सेजेस बालको नगर में वरिष्ठ शिक्षकों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस विशेष आयोजन में वे सभी शिक्षक शामिल हुए जिन्होंने वर्ष 1995 से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। कार्यक्रम में शामिल होने देश-विदेश से शिक्षक पहुंचे थे।
अतिथि शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षकों के द्वारा अपना टैलेंट का परिचय भी इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया गया। इसके पश्चात प्राचार्य मनोकामना पाल ने सभी वरिष्ठ अतिथि शिक्षकों का पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया। उनके द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में मधुलिका गीर, डॉ. चंद्रावती नागेश्वर, उमा दवे, कौशल प्रसाद मनहर, दिनेश कुमार कौशिक आदि सम्मिलित रहे। इनके साथ ही उमा चटर्जी, प्यारेलाल चौधरी, नायडू, राजेश कुमार पसीने, मेरखा आलो एक्का, पुरनचंद पटेल, मजनू तिर्की, गीता हलधर, डॉ. कृष्ण कुमार चंद्र, अयोध्या प्रसाद त्रिवेदी, पुरुषोत्तम प्रसाद कौशिक, विनीता दास, राम हरि शराफ, एम.पी. सिंह, प्रबिला टोप्पो, धीरज अवस्थी, गौरव शर्मा, प्रयास, संगीता मसीह, निशा सोनी, नूरजहां कुर्रे, शिव शंकर मिश्रा, प्रेम कुमारी तिवारी, मनोज कुमार पटेल सहित कुल 40 अतिथि शिक्षक इस सम्मेलन में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय और संचालन प्राचार्य घनश्याम श्रीवास के द्वारा किया गया। बताया कि कई दशक पहले एक साथ अध्यापन कराने वाले शिक्षकों से हमने संवाद किया और एक मंच पर कार्यक्रम करने का विचार साझा किया। इनमें से की भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट हो चुके हैं जिन्होंने हमारी भावना का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के लिए समय निकाला। इस कार्यक्रम के जरिए एक दूसरे से संपर्क और संवाद करना आसान हुआ और उपलब्धियां के बारे में जानकारी हुई। कोशिश होगी कि आगामी समय में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे ताकि मेलजोल की निरंतरता बनी रहे।

















