
नई दिल्ली 19 मई। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी जिसके हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं, उन्हें ये जानकारी दी हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी महिला टीम को भी इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देंगे, जो जून में श्रीलंका में होने वाला है और पुरुष एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया भाग नहीं लेगी। ये रिपोर्ट द इंडियन एक्सप्रेस के अखबार में छपी खबर के जरिए सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के लिए हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया जा सकता है। इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर था।