नई दिल्ली। ढाका के एक स्कूल में में हुए विमान हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत, ढाका में इलाज करा रहे पीडि़तों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और जरूरी उपकरण भेज रहा है।विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में बताया है कि विमान दुर्घटना में पीडि़तों के इलाज के लिए भारत से जल्द ही एक बर्न स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम ढाका के लिए रवाना होगी।बताया जा रहा है कि भेजी जा रही टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल से और दूसरा सफदरजंग अस्पताल से शामिल हैं। ये डॉक्टर बर्न यूनिट में काम करने के विशेषज्ञ हैं।उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी मेडिकल उपकरण भी भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विमान दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया था और सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया था।
उधर, भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश सरकार को पत्र लिखकर हादसे में घायल लोगों के लिए भारत में आवश्यक किसी भी महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता की जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है।भारतीय उच्चायोग ने यह भी कहा कि घायलों के उपचार के लिए भारत की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं और समर्थन सुनिश्चित किया जाएगा। बांग्लादेश वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कालेज में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 बच्चों सहित कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।