गोरखपुर से बैंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, वाराणसी एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब गोरखपुर से बेंगलुरु जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-437 तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई ।विमान रात करीब 7:05 बजे सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। विमान में कुल 216 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद पायलट ने एहतियातन नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल वाराणसी एटीसी से संपर्क किया। एटीसी से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया गया। विमान के उतरते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एवं तकनीकी दल अलर्ट हो गया।

RO No. 13467/9