नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़े-बड़े चुनावी वादे करके बिहार के लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर भी निशाना साधा। पार्टी ने लोगों से ‘महागठबंधन की चाल या किसी भी नई प्रयोगात्मक राजनीति’ में फंसने के बजाय राजग के ‘जांचे-परखे’ नेतृत्व को अपना जनादेश देने का आह्वान किया।

सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया। उन्होंने ‘बड़े-बड़े वादे’ करने के लिए राजद नेता की ‘नीयत’ पर सवाल उठाए, जिसके लिए बिहार सरकार के वर्तमान बजट से कहीं अधिक धन की आवश्यकता होगी।

त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने वादा किया है कि वह हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। मौजूदा अनुमानों के अनुसार, बिहार की आबादी लगभग 13.5 करोड़ है।

तीन करोड़ लोगों को नौकरी देने पर वेतन का प्रबंध कैसे करेंगे तेजस्वी: सुधांशु

चुनावी वायदे के अनुसार जिन परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी उनकी संख्या लगभग 2.90 करोड़ होगी। इनका वेतन 30,000 रुपये से दो लाख रुपये तक होगा।

उन्होंने कहा कि यदि उनका अनुमानित औसत वेतन 75,000 रुपये के आसपास होता है, तो इस मद में लगभग 29 लाख करोड़ रुपये व्यय आएगा। जबकि बिहार का वर्तमान बजट लगभग 3,17,000 करोड़ है।

भाजपा बोली तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को बुद्धू बनाना बंद करें

त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव, आप बुद्ध की धरती बिहार के लोगों को बुद्धू बनाना बंद करें। भाजपा नेता ने लोगों से समझदारी से काम लेने और राजद के ऐसे वादों में न फंसने की अपील की।