
एमसीबी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत और 02 मनेन्द्रगढ़ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के मुद्रण एवं आपूर्ति हेतु इच्छुक मुद्रकों एवं फर्मों से मुहरबंद निविदाएँ आमंत्रित की गई हैं। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 1 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके पश्चात प्राप्त अथवा अपूर्ण निविदाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त निविदाओं को उसी दिन अर्थात् 30 अक्टूबर 2025 को सायं 3 बजे गठित समिति द्वारा निविदाकर्ताओं या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। निविदा प्रपत्र, शर्तें एवं विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से मात्र 100 रुपये के चालान (शीर्ष मांग संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएँ 02-निर्वाचन शुल्क एवं 800 अन्य रसीदें) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक आवेदक चालान जमा कर 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में अपराह्न 12 बजे तक निविदा प्रपत्र ले सकते हैं या जिले की वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इच्छुक फर्मों को समय सीमा का पालन करते हुए निविदा जमा करने की अपील की है।
























