
रायपुर, 31 मार्च ।
बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है। लेकिन परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंता खत्म नहीं हुई है। अब वे परिणाम को लेकर कश्मकश में है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के मनोदशा को भांप कर शातिर ठग कॉल कर परीक्षा में पास करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि उनकी जानकारी में आया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल जा रहा है। परीक्षा परिणाम सुधारने या पास करने के नाम पर उनसे पैसे की माँग की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को छात्रों और उनके अभिभावकों को आगाह किया कि बोर्ड परीक्षा में पास कराने के फोन कॉल के झांसे में ना फंसे। ऐसा फोन कॉल आने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के फोन कॉल से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का कोई संबंध नहीं है।
पेरेंट्स और अभ्यार्थी इस तरह के फर्जी कॉल में न फंसे, सतर्क रहे। हाल में ही बोर्ड परीक्षा समाप्त हुआ है। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। ठगों द्वारा फर्जी काल के माध्यम से इसका फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। उत्तर पुस्तिका जांच केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है सीसीटीवी केंद्र की निगरानी में जाँच जारी है किसी प्रकार की गड़बड़ी संभव नहीं। प्रदेश में छह लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत है।