अमृतसर 07 जुलाई। गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। जल्द ही उसे प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा। दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द भारत लाया जा रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका खुफिया एजेंसी एफबीआई ने इसे गिरफ्तार कर फोटो वायरल की थी। मूल रूप से अमृतसर पुलिस के रमदास थाने के अधीन आने वाले पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया कुछ साल पहले विदेश भाग गया था। जिसके बाद से वह विदेश से ही आतंकी वारदातों का अंजाम दे रहा था। पसिया गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है।