नईदिल्ली, १७ अगस्त ।
अबोहर (फाजिल्का)। पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर के एक इलाके में आठ साल की मासूम बच्ची से 70 वर्षीय वृद्ध द्वारा दुष्कर्म का संगीन मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मूलरुप से फाजिल्का वासी एक परिवार पिछले कुछ समय से इस एरिया में किराये के मकान पर रह रहा है। पीडि़ता के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर से थोड़ी दूरी पर रहते पड़ोसी के घर दोपहर तीन बजे खेलने के लिए गई थी।
जब वह कुछ समय बाद घर लौटी तो उसने बताया कि उसके पेट में काफी दर्द है, जब बच्ची की मां ने उससे कारण पूछा तो बच्ची ने अपनी मां को रोते हुई उसके साथ पड़ोसी द्वारा गलत कार्य करने की बात बताई, जब मां ने गहनता से जांच की तो बच्ची के कपड़ों पर खून लगा होने पर उन्होंने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया।