
जांजगीर नैला। रात्रि के समय पेट्रोल पंप कर्मचारी का रास्ता रोककर रुपए से भरा बैग को लूटने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामला सिटी कोतवाली जांजगीर का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2024 की रात्रि करीब 10.30 बजे प्रार्थी बहोरिक राम राठौर बालाजी पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। वह पेट्रोल पंप से रुपए से भरे थैले को लेकर जा रहा था। इसी दौरान वह रुपए लेकर नेता जी चौक अपने सेठ के घर छोडने बाइक से जा रहा था। दिपक ट्रेडर्स एवं लालू स्वीट्स के पास अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटु द्वारा उसे रोककर थैला में रखे रूपये को लूट कर अपने साथी के साथ स्कूटी में बैठकर
भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 309, 3 (5) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में 22 अक्टूबर को आरोपी अनुप कुमार दाउद उर्फ छोटू निवासी मिशन कम्पाउंड जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। प्रकरण के आरोपी अनीश सिंह पिता यशवंत सिंह उम्र 26 साल निवासी ग्राम अरविंद थाना नवागढ़ घटना दिवस से फरार था।
जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने बालाजी पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटकर करने का प्लान बनाया और बालाजी पेट्रोल पंप से रोक कर उसके पास रखे रूपये से भरे थैले को स्कूटी में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस ने 20 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।





















