अमृतसर 18 जुलाई। अमृतसर में सिखों के पवित्र स्थान श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। यह गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई है सोमवार से लगातार ईमेल के जरिए जारी पांच बार श्री हरमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उडऩे की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके बल पुलिस और अर्ध सैनिक बल व टास्क फोर्स द्वारा लगातार श्री हरमंदिर साहिब वह उसके आसपास के क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है ।