बंधक फौजी के शव को कब्रिस्तान से निकाला गया

गाजा। इजरायली आर्मी ने कहा है कि गाजा में अब आधिकारिक तौर पर कोई भी इजरायली बंधक हमास की कैद में नहीं है. बंधकों की खोज के लिए इजरायली सेना कई दिनों से ऑपरेशन चला रहा थी. इस दौरान गाजा में कब्रिस्तान से फौजी बंधक के शव को निकाला गया. 24 वर्षीय पुलिस अधिकारी रैन ग्विली की मौत 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में हुई थी. उनके शव को हमास के आतंकी गाजा लेकर चले गए थे. आखिरी बंधक का शव मिलने के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण का रास्ता साफ हो गया है. 7 अक्टूबर 2023 के हमास ने अचानक इजरायल पर हमले कर सबको चौंका दिया था. इस हमले में कई इजरायली को मार दिया गया और कुछ को बंधक बनाकर हमास आतंकी अपने साथ ले गए थे. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर भीषण हमले किए.इजरायल की कार्रवाई में हजारों फिलिस्तीनी मारे गए और हमास की कमर लगभग टूट गई. इजरायली सेना के उत्तरी गाजा के एक कब्रिस्तान में बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के बाद रैन ग्विली का शव खोजा गया और उनकी पहचान की गई.

RO No. 13467/10