
पामगढ़। लावारिश हालात में मिली कार को मध्यप्रदेश पुलिस के सुपर्द किया गया। भोपाल से इंदौर जाने के लिए 3 अज्ञात युवकों के द्वारा कार की बुकिंग कराई गई थी – और चालक से मारपीट कर 1 हजार रुपए व 1 मोबाइल को लूटकर कार को पामगढ़ में लावारिस हालत में छोडक़र फरार हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ जिला देवास मध्यप्रदेश में लूट का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार पामगढ़ पुलिस को 30 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 11 इंदिरा नगर पामगढ़ में स्वीष्ट डिजायर कार सफेद रंग का लावारिस हालत में खड़ी है जिसमें नंबर प्लेट भी नहीं है। थाना पामगढ पुलिस एवं सायबर सेल टीम जांजगीर के संयुक्त टीम मिलकर लावारिस कार की पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त स्वीप्ट कार को भोपाल से इंदौर जाने के लिए 3 अज्ञात युवकों के द्वारा बुकिंग कराई गई थी। जिसे 27 जुलाई रात में चालक के द्वारा तीनों युवकों संयुक्त को भोपाल से इंदौर के लिए निकले थे मगर रास्ते में तीनों के द्वारा थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश में चालक को चाकू से मारपीट कर चालक से 1 हजार रुपए एवं 1 मोबाइल को लूट कर भाग गए। जिनके खिलाफ थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश में धारा 309 (6), 351 (3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जो थाना सोनकच्छ पुलिस को उक्त कार को सुपुर्द किया गया है। मामले में पुलिस तीनों आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।