
जांजगीर। राजधानी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की उपस्थिति में होने वाली किसान-जवान संविधान सभा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला मुख्यालय में लोकेश राठौर के कार्यालय में हुई। आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष केशव चंद्राकर के निर्देश पर किया गया। बैठक का संचालन ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर ने किया। बैठक में जिलाप्रभारी संदीप यादव ने चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री किशोर साव, जिलाप्रवक्ता अनिल राठौर, नगर अध्यक्ष अविनाश राठौर, महामंत्री डिगंबर यादव, पंकज राठौर, मुकेश कौशिक, गोविंद बिंझवार, संतोष, सहनदास, सचिन, अनिल, सुजल, हिमांशु, अनुराग, रवि, प्रिंस, शिवम, डुशंक, सागर, नीलेश, सोनू सरखो व अन्य शामिल रहे।