
कोरबा। शहर में सडक़ों की बदहाली लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। पेंचवर्क की बात कुछ समय पहले की गई थी, जिसकी प्रतीक्षा बनी हुई है। फिलहाल आवागमन करने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ मरम्मत के लिए पेंचवर्क की घोषणा की गई थी लेकिन यह अब तक नहीं कराया गया। अनदेखी के कारण पेंचवर्क जल्द ही उखड़ गया और सडक़ें पहले से भी अधिक खराब स्थिति में पहुंच गईं। बारिश के बाद हालात और भी बदतर हो गए हैं। दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई स्थानों पर अचानक उभरी गिट्टियां वाहन फिसलने का कारण बन रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को ले जाने वाले वाहनों के लिए भी ये सडक़ें जोखिम भरी साबित हो रही हैं।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि पेंचवर्क के बजाय स्थायी और गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण कराया जाए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही उचित मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार विभाग कब तक इस समस्या पर संज्ञान लेते हैं और कब तक कोरबा की सडक़ों को गड्ढों से निजात मिल पाती है।

























