
फिरोजाबाद/कटिहार। Katihar News फिल्मी पर्दों की रंगीन दुनिया की तरह यह कहानी भी पूरी फिल्मी है। बिहार की लुटेरी दुल्हन की इस रंगीन कहानी में कई किरदार हैं। जो शादी के बाद जेवर-गहने एक झटके में बोल्ड कर देते हैं। कटिहार की रहने वाली पूनम उर्फ रंजना बीते दिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अपने गिरोह के चार शातिरों के साथ पकड़ी गई। ये सभी शादी के बाद दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। झारखंड और बिहार की लड़कियों से शादी कराकर गहने और रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को लाइनपार पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार किया। एक लुटेरी दुल्हन भी इसमें शामिल है। वह शादी करने के दूसरे दिन ही गहने, नकदी और अन्य सामान लूट कर गायब हो जाती थी। दोपहर में सभी जेल भेज दिए गए।
ओम नगर निवासी पूनम ने शनिवार को प्राथमिकी में पुलिस को बताया था कि उनकी मौसी के लड़के अजय निवासी ग्वालटोली कानपुर की शादी की बात उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक अजय प्रकाश सविता निवासी हिमायूंपुर से की थी। अजय प्रकाश ने लड़की दिखाने के बहाने कुछ दिन पहले उन्हें जैन मंदिर बुलाया।
वहां वह अपने साथी शाहरुख निवासी अलीपुर अलीगंज एटा, अमर सिंह राठौर निवासी रसूलपुर, पूनम उर्फ रंजना निवासी निवासी सिकोरना नूर टोला थाना कदवा जिला कटिहार बिहार के साथ मिला। 16 जुलाई को अजय की शादी रंजना के साथ कानपुर में करमठ वाले मंदिर में हुई। 18 जुलाई की रात रंजना पहने हुए जेवरात और 15 हजार रुपये लेकर गायब हो गई। अजय इसकी शिकायत लेकर आया तो चंद्रवार गेट के पास शाहरुख खान और अजय प्रकाश मिले। शिकायत करने पर दोनों ने कहा कि 50 हजार रुपये और दो, तब वे दुल्हन को उनके घर लेकर आएंगे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन दोनों के साथ एक युवती रानी को रविवार सुबह नकटपुरा रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह बिहार व झारखंड से लड़कियां लाता है तथा ग्राहक (लड़का) अजय प्रकाश लाता है। रंजना व रानी दोनों दुल्हन बन कर शादी करती हैं तथा मौका मिलने पर जेवरात, रुपये आदि लेकर भाग जाती हैं। गिरोह ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रांतों में इस तरह की घटनाओं को स्वीकारा है। आरोपितों के पास से 15 हजार रुपये, तीन मोबाइल बरामद किए गए।