प्रगति नगर की पुष्पवाटिका की हालत सुधरी, सुरक्षा तय होने से बढ़े वाकर्स

पार्षद अविनाश के प्रयासों से आए नतीजे
कोरबा। कोयलांचल दीपका में प्रगति नगर क्षेत्र के आसपास पुष्पवाटिका की स्थिति को बेहतर करने का काम लंबे समय के बाद हो सका है। सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। बदलाव का असर कहना होगा कि अब यहां मार्निंग और इवनिंग वाकर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
स्थानीय पार्षद अविनाश सिंह लड्डू के प्रयास से यह संभव हुआ। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी के साथ जरूरतों की पूर्ति के लिए उन्होंने काम किया। कामकाजी और सामान्यजन के फुर्सत के कुछ घंटों का ध्यान रखते हुए इस वार्ड में स्थित पुष्पवाटिका को प्राथमिकता के साथ ठीक कराया गया है। एमआईसी सदस्य अविनाश से पिछले दिनों इस बारे में नगर पालिका को प्रस्ताव दिया जिसे मंजूर करने के साथ योजना पर कार्य किया गया। बताया गया कि इस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्थाएं भी कराई जा रही है। हाई फ्रीक्वेंसी कैमरे सुरक्षा की स्थिति को पुख्ता करेंगे। नगर पालिका से पहली बार पार्षद निर्वाचित अविनाश ने बताया कि सामाजिक सरोकारों को लेकर भी गंभीर कोशिश की जा रही है। अपने वार्ड में नया प्रवेश द्वार बनवाने के साथ उन्होंने वार्ड में हरियाली को लेकर भी कोशिश की। क्षेत्र में पशुओं की आवाजाही पर रोक के लिए कैटलप्रूफ दरवाजे लगाए गए हैं जिससे यहां की पुष्पवाटिका को लोगों के लिए आदर्श जगह बनाया जाना संभव होगा।

RO No. 13467/9