नईदिल्ली, १९ जुलाई ।
आप सांसद संजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार करते हुए कहा कि आप का जन्म भाजपा और आरएसएस की वजह से हुआ। अन्ना हजारे एक व्यक्ति थे और अरविंद केजरीवाल का एक एनजीओ था। लेकिन पर्दे के पीछे से ताकत देने वालों में भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी शामिल थे। भाजपा ने उन्हें एक सजाया-संवारा आंदोलन और मंच दिया और इस तरह उनका (आप) जन्म हुआ। उनकी (आप) विचारधारा भाजपा और आरएसएस की है। अरविंद केजरीवाल दलित विरोधी हैं और सामाजिक न्याय के भी खिलाफ हैं। हमारी विचारधाराएं मेल नहीं खातीं, लेकिन संविधान बचाने के लिए हम साथ आए। अब यह उन पर निर्भर है कि वे गठबंधन छोडऩा चाहते हैं या नहीं।
वे फिर से बाहर से भाजपा की मदद कर सकते हैं। वे भविष्य में फिर से भारत गठबंधन में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनके हटने का मतलब यह नहीं है कि भारत गठबंधन कमजोर हो गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के लिए जनता से वोट देने की अपील की थी।