
जांजगीर। जल जीवन मिशन के तहत पीएचई के अधिकारी द्वारा जल्दबाजी में घर-घर कनेक्शन तो कर दिए गए हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जिन घरों में नल कनेक्शन हो चुके हैं, वहां पिछले दो-तीन साल से एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा है। गर्मी के दिनों में लोगों को परेशानी हो रही है।
दरअसल, जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। योजना को साल 2024 मार्च में पूरा कर लोगों के घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। योजना के तहत 207,286 लोगों के घर पानी पहुंचाना है। जेजेएम के पोर्टल पर 186,148 लोगों के घरों में नल कनेक्शन दिखाया गया है, लेकिन हकीकत में गांवों में इस योजना की स्थिति खराब है। लोग आज भी गांव के सार्वजनिक हैंडपंप और कुएं से पानी भरने को मजबूर हैं, जो साफ और सुरक्षित नहीं है। इस योजना के तहत गांव में जितने राशन कार्ड हैं, उतने नल तो लगा दिए गए हैं, पर पानी सप्लाई पिछले तीन साल से नहीं हुई है।
इसके साथ ही कई गांवों में पानी टंकी और नल निर्माण की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। ट्ट2028 तक समय बढ़ा दिया गया है। कई जगहों पर पानी का स्रोत नहीं मिल रहा है। ऐसे 12 गांव हैं, जहां जल सप्लाई शुरू करने की कोशिश की जा रही है। शेष बची जगहों पर भी जल्द काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। – पीएस सुमन, ईई, पीएचई ग्राम तिलई: गांव में 2 करोड़ 64 लाख रुपए खर्च कर 863 हितग्राहियों में से 820 लोगों के घर नल कनेक्शन दिया गया है। निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और काम बाकी है। योजना के तहत काम पूरा और पानी सप्लाई शुरू होने की जानकारी दी गई है, लेकिन हकीकत में पानी सप्लाई नहीं हो रही है।
टंकी से 50 मीटर दूर रामाधार पाटले के मकान हैं, जिन्होंने बताया कि नल व पाइपलाइन का का काम साल भर पहले हो गया है, लेकिन सप्लाई शुरू नहीं हुई है। साल कनेक्शन देने का दावा 2019-20 9230 2020-21 21969 2021-22 27896 2022-23 13304 2023-24 76887 2024-25 5566 ग्राम मुलमुला: कई जगहों से चबूतरा टूट चुका है। चौक से लेकर नरियरा जाने वाले रास्ते पर सडक़ के नजदीक ठेकेदार ने पाइप लाइन डाली थी, जो सडक़ निर्माण और मरम्मत के दौरान पूरी तरह से उखड़ चुकी है। योजना के तहत यहां करीब 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली थी।
करीब 1 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। बस्ती में बनाए गए घरों के सामने लगाए गए नल टूट-फूट गए हैं। ग्राम अमरताल: एनएच 49 में गांव के प्रवेश द्वार के पास ही पानी टंकी निर्माण हुआ है। वर्ष 2022-23 में ओवरहेड पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार के लिए गांव में करीब 1 करोड़ 89 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। करीब 1 करोड़ 61 लाख रुपए के काम हो गए हैं, लेकिन गांव के लोगों को साफ पानी अब तक नहीं मिला है। ग्राम नंदेली: यहां बस्ती में पानी सप्लाई के लिए साल 2022-2023 में ओवरहेड पानी टंकी और पाइप लाइन बिछाने के लिए स्वीकृति मिली थी। लेकिन पानी टंकी ऐसी जगह बनाई गई जहां पर्याप्त पानी नहीं है। योजना के लिए सरकार की ओर से 2 करोड़ 70 लाख रुपए जारी हुए हैं। इसमें से करीब 86 लाख खर्च हो गए हैं, लेकिन लोग पानी के लिए आज भी परेशान हैं।


























