औरंगजेब पर नहीं थम रहा विवाद, अब मौलाना तौकीर ने राणा सांगा को बताया गद्दार, संभल सीओ के खिलाफ देंगे धरना

बरेली। संभल में सीओ अनुज चौधरी की सख्ती और तीखे बयान इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को अखर गए। शनिवार को मौलाना ने कहा कि ईद के बाद मुस्लिम सांसदों के साथ संभल जाकर सीओ व अन्य अधिकारियों को हटाने के लिए धरना देंगे। हालांकि, उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई।देश में मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी बहस का सहारा लेकर मौलाना ने वीर योद्धा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी कर दी कि वह देश के गद्दार थे। मौलाना ने वीर सावरकर के लिए कहा कि वह अंग्रेजों से 60 रुपये वजीफा लेकर देश को बेच रहे थे। अपने आवास पर प्रेसवार्ता में मौलाना तौकीर ने कहा कि सरकार मुस्लिमों के विरुद्ध है। मुख्यमंत्रियों में मुस्लिमों को प्रताडि़त करने की होड़ मची है ताकि वे बता सकें कि कौन सबसे बड़ा हिंदू है। संभल और नागपुर में हमारे लोगों को मारा। जेल में डाला गया। इसे ध्यान में रखते हुए ईद पर नए कपड़े नहीं पहनेंगे। संभल के सीओ अपनी कार्यशैली से देश का माहौल खराब कर रहे हैं। इसलिए वहां धरना देने जाएंगे।

RO No. 13467/9