
दक्षिणी दिल्ली। महरौली थाना क्षेत्र स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से सात जुलाई को लापता हुई 24 वर्षीय युवती स्नेहा देबनाथ की लाश बरामद हुई है। त्रिपुरा से दिल्ली आई डीयू की छात्रा की तलाश में जुटी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम को रविवार शाम को तब सफलता मिली, जब यमुना नदी में एक महिला की लाश मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार युवती की आखिरी लोकेशन पुलिस को सिग्नेचर ब्रिज वजीराबाद पर मिली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि युवती सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। स्नेहा आत्मा राम सनातन धर्म कालेज से बीसएसी-मैथ द्वितीय वर्ष का छात्रा थी। स्नेहा के परिजनों का कहना है कि उसने आखिरी बार अपनी मां से सुबह फोन पर बात की थी। इस दौरान स्नेहा ने मां को बताया कि वो अपनी दोस्त पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। अगले दिन सुबह 8.45 बजे से उसका फोन बंद आने लगा। पितुनिया से बात करने पर पता चला कि उस दिन वो स्नेहा से मिली ही नहीं थी। मामले में त्रिपुरा सरकार भी एक्टिव हो गई थी।