कोरबा। दीपका थानांतर्गत ग्राम पंचायत ढुरैना के आश्रित ग्राम चाकाधमना के तालाब में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना दीपका पुलिस को दिए जाने पर वह मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्यवाही में जुट गई है तथा मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहगीरों ने आज सुबह ग्राम चाकाधमना के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति के शव को पानी में तैरते हुए देखा और इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति जानने के साथ दीपका थाना को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर दीपका पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के पंचनामे की कार्यवाही की। मृतक का उम्र लगभग 50 वर्ष बताया जा रहा है। हालांकि उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। पास में एक मोटर साइकिल भी मिला है जिसके आधार पर पुलिस मृतक के पहचान करने की कोशिश कर रही है। आसपास के गांवों में मुनादी भी करा दी गई है। मृतक की हत्या हुई है या संयोगवश तालाब में डूबकर मौत हो गई। इसका खुलासा विस्तृत जांच व पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।