कोरबा। राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 का त्रि वर्षीय निर्वाचन दिनांक 13.4.25 को भिलाई /दुर्ग में संपन्न हुआ जिसमें बजरंग पैनल और होरी पैनल के बीच सामाजिक सद्भाव पूर्ण माहौल में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। समाज के अधिकृत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया । इस निर्वाचन में बजरंग पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बजरंग सिंह बैस की जीत हुई । जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पंकज भुवाल कोषाध्यक्ष नीरज सिंह सहसचिव सत्येंद्र सिंह उपसचिव घनश्याम सिंहसंगठन सचिव श्री अजय सिंहप्रचार सचिव डॉ जितेंद्र सिंहयुवा अध्यक्ष अनुराग सिंहयुवा सचिव महेंद्र सिंह निर्वाचित हुए। होरी पैनल ( ताला चाबी छाप )महासचिव के लिए अशोक सिंह ,महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह एवंमहिला सचिव श्रीमती मधुबाला सिंह की जीत हुई। इस सामाजिक निर्वाचन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी इकाइयों से आए हुए सामाजिक मतदाताओं ने भाग लिया । सभी जीते हुए पदाधिकारियों ने समाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुए ,कर्तव्य पालन की शपथ ली ।