ट्रेन में किन्नरों ने मांगे पैसे, नहीं देने पर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, शव को चलती ट्रेन से फेंका

विदिशा। गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर मध्य प्रदेश के विदिशा के युवक की किन्नरों ने रुपये न देने पर पीटकर हत्या कर दी और शव को गंजबासौदा में नीचे फेंक दिया। ट्रेन के अंदर युवक की पिटाई का वीडियो बहुप्रसारित हुआ तो उसके स्वजन को सच्चाई का पता चला। वीडियो में कुछ किन्नर युवक को बर्थ से नीचे गिराकर उसके ऊपर कूदते दिख रहे हैं। कपड़े उतारकर उसके ऊपर बैठ रहे हैं। 13 मार्च को अंजाम दी गई वारदात में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग स्वजन ने पुलिस अधीक्षक से की है।युवक की पहचान विदिशा की अयोध्या बस्ती के आदर्श विश्वकर्मा के रूप में हुई है। गुरुवार को उसके भाई सोहन ने स्वजन के साथ पुलिस अधीक्षक को बताया कि आदर्श भोपाल में हमीदिया रोड पर इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था। वह ट्रेन से भोपाल और विदिशा आता-जाता था। स्वजन ने कहा है कि 13 मार्च की रात आदर्श भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस से विदिशा घर लौट रहा था, तभी भोपाल से ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने सलामतपुर, सांची के पास उससे रुपये मांगे। आदर्श ने इनकार किया तो किन्नरों ने उसकी जेब में हाथ डाल दिया। उसने विरोध किया तो आठ से 10 किन्नरों ने उस पर हमला कर पिटाई शुरू दी।ट्रेन विदिशा में रुकी तो उसे उतरने भी नहीं दिया और गंजबासौदा के पास पवई तरफ ट्रेन से नीचे फेंक दिया। स्वजन अगले दिन गंजबासौदा पहुंचे। वहां जीआरपी से पता चला कि पवई के पास शव पड़ा है।

RO No. 13467/ 8