बदायूं। आबकारी विभाग की नाक के नीचे जिले में अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है। गुरुवार देर शाम उसहैत पुलिस ने जब लिलवां गांव में छापेमारी की तो एक घर की पशुशाला से 137 पेटी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी है। आशंका जताई जा रही है कि जिले की किसी शराब ठेके से यह शराब गांव में लाकर यहां से बेची जा रही थी। अब आबकारी विभाग मामले की जांच कर पता करेगा कि यह शराब कहां से आई और किसकी सह पर बेची जा रही थी। फिलहाल इस राजफाश के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दीपावली के त्याेहार के चलते इन दिनों गांवों में जमकर अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है। इतना ही नहीं गांवों में देशी शराब अवैध रूप से बिना किसी ठेके के भी बेची जा रही है। इसकी सूचना उसहैत पुलिस को पिछले कई दिन से मिल रही थी।

जानकारी मिली थी कि लिलवा गांव में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री हो रही है। इसकी सूचना पर गुरुवार देर शाम उसहैत थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कराई। जिसमें थाना क्षेत्र के गांव लिलवा में पुष्पेंद्र सिंह चौहान की पशुशाला से अवैध शराब की 137 पेटी शराब बरामद की गई।