प्रभास की ग्रैंड एंट्री पर बेकाबू हुआ फैंस का जोश, टॉकीज में लगी आग, मचा हड़कंप

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अशोक टॉकीज में फिल्म स्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्म ‘द राजासाब’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई। यह घटना ठीक उसी समय हुई, जब फिल्म में प्रभास की ग्रैंड एंट्री दिखाई जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही बड़े पर्दे पर प्रभास की एंट्री हुई, थिएटर में मौजूद फैंस जोश में आ गए। कुछ प्रशंसकों ने सिनेमाहॉल के अंदर ही पटाखे फोड़ दिए और स्क्रीन के सामने आरती उतारकर जश्न मनाने लगे। इसी दौरान चिंगारी से आग लग गई, जिससे कुछ ही पलों में धुआं फैल गया।

आग लगते ही थिएटर में भगदड़ मच गई। दर्शकों को तुरंत बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि टॉकीज को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस को आतिशबाजी करते और फिर अचानक धुआं फैलते देखा जा सकता है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सिनेमाघर में इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सिनेमा हॉल जैसे बंद स्थानों में इस तरह का खतरनाक जश्न न मनाएं, क्योंकि इससे जान-माल का गंभीर खतरा हो सकता है।

RO No. 13467/9