
कोरबा। जिले में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 19 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले युवती ने सुसाइड से पहले किसी युवक से वीडियो कॉल करके बातचीत की। इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने उसके कमरे से मोबाइल बरामद किया है। परिजनों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। यह मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, राधिका साहू कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के 15 ब्लॉक क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता कमलेश साहू पेशे से ड्राइवर हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। राधिका उनकी सबसे छोटी बेटी थी। राधिका पढ़ाई छोड़ चुकी थी और बिलासपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहां वो किराए के मकान में रहती थी। वो मंगलवार को बिलासपुर से कोरबा अपने घर आई थी।
मां को लगा कि बेटी राधिका थकी हुई है और कमरे में आराम कर रही है, लेकिन जब काफी देर तक वो कमरे से बाहर निकली तो मां उसे कमरे में देखने गई। मां ने आवाज लगाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर कमरे को खोलने की कोशिश, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो राधिका की लाश फंदे पर झूल रही थी।