
लातेहार। बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड बालिका आवास विद्यालय बारियातू के छात्रावास में सोलर सर्किट से आग लग गई। बड़ा हादसा टल गया। जानकारी देते हुए छात्राओं ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे हम सभी रोज की तरह खेलने के लिए अपने कमरों से बाहर निकलीं। थोड़ी ही देर में छात्रावास के कमरे से आग की लपटें उठती दिखीं। हम सभी चिल्लाईं तो गार्ड अंकित कुमार दौडक़र आया और हमें भगाया। फिर अपनी सूझबूझ से हम सभी ने बाल्टी में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे के सभी बेड, पंखे, किताबें कुछ ही देर में जलकर राख हो गए। अगर यह घटना रात में होती तो सभी छात्राओं की जान जा सकती थी। साथ ही छात्राओं ने बताया कि हम सभी को जानवरों की तरह रखा जाता है। एक कमरे में चालीस से पचास बेड हैं। गर्मी के दिनों में हम सभी को सांस लेने में दिक्कत होती है। जिस कमरे में हम सभी को रखा गया है, उसमें अधिकतम दस बेड हो सकते हैं। लेकिन एक कमरे में चालीस से पचास बेड लगा दिए गए हैं, एक ऊपर और दूसरा ऊपर।