
हरदोई, 01 सितम्बर।
अलियापुर में मानवी की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत में उसके घरवालों का कहना है कि वह पीसीएस की तैयारी कर रही थी, दो वर्ष से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और उसी के चलते उसने तमंचा से गोली मारकर जान दे दी। घरवाले भले ही उसकी मौत छिपा रहे थे, लेकिन गुड मार्निंग के मैसेज ने पूरा मामला खोल गया।मानवी से प्रेम विवाह करने वाले अभिनव के पास जब उसका मैसेज नहीं पहुंचा तो उसने पुलिस को सूचना दी। अब मानवी ने बीमारी के चलते खुद जान दी या फिर कुछ अनहोनी हुई यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली मानवी मिश्रा पांडेपुर कोचिंग पढऩे जाती थी। वहीं पर अभिनव कटियार से जान पहचान हो गई। इसी बीच दोनों में हुए प्रेम प्रसंग में दोनों ने सात जनवरी 2025 को प्रेम विवाह कर लिया था। अभिनव की बतौर सरकारी शिक्षक नौकरी भी लग गई। मानवी तैयारी करती रही।अभिनव का कहना है कि शादी के बाद वह मानवी को अपने साथ रखना चाहता था और उसी के लिए उसने सुरक्षा की मांग की थी। हालांकि बाद में घरवालों की शादी कर देने के आश्वासन पर मानवी अपने माता पिता के पास ही रहती रही। इस बीच रोजाना दोनों की काफी देर तक बातचीत होती रहती थी। दोनों लोगों ने तय कर रखा था कि जो भी सुबह जल्दी उठ जाएगा वह एक दूसरे को गुड मार्निंग मैसेज करेगा। दूसरा उसका जवाब देगा। अभिनव के अनुसार 16 जुलाई को उसने मानवी की मां से भी बात की थी, तो भी उन्होंने दिसंबर में शादी की बात कही थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि इस बीच में ऐसा कुछ हो जाएगा, जिसमें मानवी की जान चली जाएगी।
अभिनव ने बताया कि शनिवार को उसके विद्यालय में एक शिक्षक का विदाई समारोह था, जिसमें वह देर रात तक शामिल रहा। फिर घर आकर उसने मानवी से वीडियो कॉल की और काफी देर बात होती रही और फिर सो गया।रविवार को अवकाश था तो वह देर से उठा। आठ बजे तक देखा तो मानवी का कोई मैसेज नहीं था। उसी के बाद उसने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला तो पुलिस को सूचना दी।
जब पुलिस पहुंची तो घटना पता चली।घरवालों ने पुलिस को बताया कि मानवी ने खुद को गोली मार ली, जिसे देखकर घबरा गए थे, पुलिस को सूचना करने वाले ही थे कि पुलिस आ गई। थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।