
कोरबा : कोरबा जिले के बालको थाना परिसर में मंगलवार की शाम आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, थाना में पदस्थ एक आरक्षक की स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटों और काले धुएं को उठते देख थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाने के लिए पानी और अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया, लेकिन आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन समय रहते पास खड़ी अन्य वाहनों को सुरक्षित हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।