
नई दिल्ली। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में काम करने को लेकर सडक़ों का अधिकार क्षेत्र बदलने जा रहा है। सडक़ों को लेकर अभी जो व्यवस्था है उसके तहत अभी एक-एक सडक़ पर तीन-तीन अधिशासी अभियंता काम करते हैं और एक ही सडक़ के तीन तीन बार अलग अलग टेंडर तक किए जाते हैं।जो एक अधिकारी एक ही काम को कर सकता था उसे एक से अधिक बार में किया जाता है,जो काम एक ही बार में हो सकता था उसे तीन तीन बार में किया जाता है। इससे समय की बर्बादी होती है और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी अच्छे से तय नहीं हो पाती है। मगर अब एक सडक़ पर एक ही अभियंता को जिम्मेदारी दी जाएगी। छोटे-छोटे टेंडर की प्रथा खत्म की जाएगी। विभाग में बड़े टेंडर होंगे और बड़ी कंपनियां भी भाग ले सकेंगी। दिल्ली में प्रमुख सडक़ें पीडब्ल्यूडी के पास हैं, जिनकी लंबाई 1259 किलोमीटर के करीब है। सडक़ों का रखरखाव विभाग के लिए एक बड़ा मुद्दा है, यह केवल विभाग के लिए ही नहीं, बल्कि सरकार के लिए भी मुद्दा रहता है।