कोरबा। कोरबा जिले के कोयलाचल बलगी में गणेश उत्सव पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां के मुख्य मैदान में भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है जिसे बलगी के राजा का नाम दिया गया है। इसके दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति हो रही है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यहां पर गणेश प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ की गई। इससे पूर्व बलगी के राजा का भव्य स्वागत किया गया। दुर्गा पंडाल,दशहरा मैदान, बलगी कॉलोनी मैं आयोजित गणेश उत्सव को लेकर इस बार विशेष उत्साह बना हुआ है। आयोजन स्थल पर विशेष डेकोरेशन की गई है। आयोजन समिति की ओर से प्रतिदिन पूजा अर्चना और भजन कीर्तन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहे हैं। आयोजन समिति में अध्यक्ष गुंजन सागर, उपाध्यक्ष आकाश,नवीन साहिल, मनहर, साहिल, घनश्याम,राजू, लक्ष्मी,चिंटू,दाऊ,मुकेश,अजय,बसंत, निखिल, गज्जू, मोनू शामिल है। इनके साथ-साथ सभी कॉलोनी वासियों का सहयोग गणेश उत्सव के आयोजन में प्राप्त हो रहा है।