कोरबा। अपनी लंबित मांगों को लेकर एसईसीएल की कोरबा जिले में संचालित परियोजनाओं से प्रभावित भू विस्थापितों के द्वारा सभी खदानों में एक साथ आंदोलन कर दिया गया है। विभिन्न तरीकों से नारेबाजी करते हुए जारी प्रदर्शन के दौरान कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह के पुतले के साथ अंतिम यात्रा भी निकाली गई।भू विस्थापितों ने अंतिम यात्रा व संस्कार विधि के लिए मुंडन भी कराया।नारेबाजी करने के साथ-साथ यह शव यात्रा बीच चौराहे पर पहुंची जहां पुतला दहन के रूप में इसे अंजाम दिया गया। बता दें कि KORBA में पहली बार सारे खदान एक साथ भूविस्थापितों ने बन्द कराए हैं। एसईसीएल प्रबंधनो के रवैये ने आक्रोश बढ़ाया है और हर किसी ने आज के इस आंदोलन को समर्थन दिया है।