शिक्षा की अलख पहुंचनी चाहिए दूरस्थ क्षेत्र तक

शिक्षित समाज आज की आवश्यकता : अक्षय दुबे
कोरबा। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के बौद्धिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह समाज को जागरूक, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने का सशक्त आधार भी है। इसी कारण यह आवश्यक हो गया है कि शिक्षा की जो अलख जली है, वह कोरबा जिले के सुदूर और दूरस्थ अंचलों तक समान रूप से पहुंचे।
यह विचार अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ की कोरबा जिला इकाई के अध्यक्ष अक्षय दुबे ने व्यक्त किए। वर्ष 2025 के अंतिम दिवस तरुण छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है। जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षा से नहीं जुड़ता, तब तक समग्र विकास की कल्पना अधूरी रहेगी। अक्षय दुबे ने कहा कि कोरबा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी दूरस्थ ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहे, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचे, ताकि वहां के बच्चे भी समान अवसर प्राप्त कर सकें। एक निजी विद्यालय का संचालन कर रहे अक्षय दुबे का मानना है कि आज के समय में केवल किताबी ज्ञान या डिग्री पर्याप्त नहीं है। बदलते दौर में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण की सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की शिक्षा दी जानी चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के नए अवसर स्वयं सृजित कर सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी दक्षता और कार्य अनुभव आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में सफलता की कुंजी है। यदि शिक्षा को उद्योगों, तकनीक और स्थानीय जरूरतों से जोड़ा जाए, तो युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अक्षय दुबे ने अभिभावकों, शिक्षकों और प्रशासन से सामूहिक प्रयास की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को केवल परीक्षा पास करने का माध्यम न बनाकर जीवन निर्माण का आधार बनाया जाए। जब शिक्षा दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगी और रोजगार से जुड़ेगी, तभी कोरबा जिला वास्तव में शिक्षित, सशक्त और समृद्ध बन सकेगा।

RO No. 13467/9