चंापा। जिला कबड्डी संघ के द्वारा जय मां समलाई दाई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम पंचायत गतवा मे आयोजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में 14 टीम बिर्रा जैजैपुर पड़रिया सोन लोहर्सी बोरसी सुकदा सरवानी सेमरिया भाटगांव अकलसरा घिवरा मस्तुरी नेगुडीह गतवा ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नेगुडीह दस हजार एक सौ रू शील्ड, द्वितीय उपविजेता सात हजार एक सौ रू. शील्ड पड़रिया को मुख्य अतिथि गंगन जयपुरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोहन कुमारी साहू सदस्य जिला पंचायत विशिष्ट अतिथि रोहित चद्रा भुवनलाल साहू जीवन साहू पत्रकार संजू साहू की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गंगन जयपुरिया उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती मोहन कुमारी ने संकटमोचन हनुमान जी के प्रतिमा के तैल चित्र में माल्यार्पण कर अगरबत्ती से पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात मंचस्थ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ से भेट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गंगन जयपुरिया ने अपने उद्द्वबोधन में कहा कि खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत लगा रहता है। खेल में किसी एक टीम जीत होती है, हारने वाले टीम को कभी भी हताशा नहीं होनी चाहिए, बल्कि आनेवाले समय में हारे टीम को कड़ी अभ्यास करने से फतेह हासिल कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य मोहन कुमारी साहू ने कहा कि हर गांव में इस तरह का आयोजन होनी चाहिए इससे गांव में खिलाड़ी का उदय होता है और अपनी हर खिलाड़ी में एक खेल निहित होता है खिलाड़ी को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व सरपंच रोहित चद्रा, पत्रकार जीवन साहू संजू साहू सरपंच भुवनलाल साहू ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर राकेश चद्रा एसबाई कियोस्क, भुवनलाल साहू, लाला केवट, जीवन साहू,फागूलाल, दाऊराम साहू, जैतराम, गनपत गंगाराम, बलराम, सोनाऊराम गणेश, दिनेश के अलावा बड़ी संख्य में ग्रामीण जन व जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।