मुख्य आरोपित उमर के संपर्क था पठानकोट में पकड़ा डॉक्टर, अल फलाह में कर चुका है काम; हो सकता है बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। दिल्ली धमाके में पंजाब कनेक्शन भी सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार रात पठानकोट के व्हाइट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से डाक्टर रईस अहमद भट्ट को हिरासत में लिया है। वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और सर्जन के पद पर तैनात है।

वह दिल्ली धमाके के मुख्य आरोपित डॉ. उमर के संपर्क में था। इस बीच, उप्र एटीएस ने शनिवार को शामली, देवबंद और सहारनपुर से डॉ. आदिल के करीबी पांच संदिग्ध को उठाया है।

बेटा व पत्नी पुलिस की सुरक्षा में हैं

बताया जा रहा है कि डॉ. रईस अहमद भट्ट फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम कर चुका है। वह पठानकोट के व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल परिसर में ही सात साल के बेटे और पत्नी जोशिला हुसैन के साथ रहता था।

बेटा व पत्नी पुलिस की सुरक्षा में हैं। भट्ट को हिरासत में लिए जाने के संबंध कोई पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। व्हाइट मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व स्टाफ ने भी कोई जानकारी नहीं दी।

पुराने कर्मचारियों का भी रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है

सूत्रों के अनुसार, पुराने कर्मचारियों का भी रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। पूछताछ के बाद डॉक्टर रिहाबंगाल पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एनआइए के अधिकारियों ने उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला से हिरासत में लिए गए डाक्टर जानिसार आलम को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। उसने फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है।

RO No. 13467/ 8