मारपीट कर पासवर्ड पूछा और मोबाइल लूट ले गए बदमाश

कोरबा। पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी, झपटमारी, लूटपाट की वारदातों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कुछ मामलों में पुलिस ने सफलता हासिल की है तो कई मामले अनसुलझे हैं। हाल ही में पुलिस ने राह चलते लोगों से लूटपाट के तीन मामलों को सुलझाया तो वहीं नशे के आगोश में समाए युवकों के द्वारा एक और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक इस मामले का प्रार्थी महेश्?वर साहू ढेंगुरनाला कोहडिय़ा में रहता है तथा एक मोबाईल दुकान टीपी नगर में काम करता है। 10 नवम्बर को वह अपने छोटे भाई परमेश्वर साहू की जगह पर नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से पानी छिडक़ाव करने अपने सायकल से टीपी नगर स्थित नगर निगम के आफिस जा रहा था। रात्रि 10:40 बजे ढोढ़ीपारा स्वागत गेट के सामने गार्डन के पास पहुंचा था, वहां पर 4-5 अज्ञात लडक़े मिले जो नशे में होना प्रतीत हो रहे थे। उन्होने महेश्वर को रुकवाकर खींचते हुए रेल्वे लाईन के किनारे पकडक़र ले गए और गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का एवं बाल्टी से मारपीट करने लगे। उसका सिम लगा मोबाईल का पासवर्ड खोलवाकर मोबाईल को छीन लिये तथा पूरे कपड़ों को तलाश कर पैसे भी ले लिये। उसके बाद वहीं पर बैठने को बोले और सभी युवक वहां से चले गए। पीडि़त को मारपीट से बांए गाल, नाक, सिर में चोट लगी है। उसके बाद रात्रि करीब 12:30 बजे पीडि़त वहां से सीधे टीपी नगर स्थित नगर निगम के आफिस आया और घटना के बारे में गार्ड जवाहर को बताया। गार्ड से फोन मांगकर घटना की जानकारी परिजन को देकर सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। महेश्वर साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात 04-05 लडक़ों के विरुद्ध धारा 115(2), 126(2), 296, 3(5), 304(2), 351(3)-क्चहृस् के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

RO No. 13467/ 8