नवपदस्थ सहायक आयुक्त (GST) का टैक्स बार एसोसिएशन, जांजगीर द्वारा स्वागत

टैक्स बार एसोसिएशन, जांजगीर द्वारा आज नवपदस्थ सहायक आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर (GST), मेडम सुषमा लाल का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह जांजगीर स्थित जी एस टी कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें कर अधिवक्ताओं, कर सलाहकारों एवं एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।इस अवसर पर टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव  विकास अग्रवाल, सह सचिव ऋषि अग्रवाल, संदीप ठाकुर, भूपेंद्र देवांगन, हरीश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने श्रीमान सहायक आयुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें अपने पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।नवपदस्थ सहायक आयुक्त ने अपने उद्बोधन में करदाताओं एवं अधिवक्ताओं के साथ सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई तथा पारदर्शी एवं त्वरित सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया।टैक्स बार एसोसिएशन, जांजगीर ने विश्वास जताया कि मेडम सुषमा लाल के नेतृत्व में विभाग एवं करदाताओं के मध्य समन्वय और अधिक मजबूत होगा। साथ ही टैक्स बार के पदाधिकारी गण के द्वारा जी एस टी कार्यालय में एक बार रूम की भी मांग की गई जिसे सहायक आयुक्त के द्वारा जल्द पूरा करने आश्वाशन भी दिया गया