एमसीबी। जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकास खंड शिक्षा अधिकारी इस्माइल खान ने आज प्राथमिक शाला कमर्जी, माध्यमिक शाला कमर्जी, हायर सेकेंडरी स्कूल कमर्जी, प्राथमिक शाला मुर्किल, माध्यमिक शाला मुर्किल, प्राथमिक शाला बाहीडोल तथा प्राथमिक शाला खीरकी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शालाओं में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि हेतु नियमित रूप से पालक संपर्क अभियान चलाया जाये और समुदाय के साथ समन्वय स्थापित कर शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाया जाये। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देने तथा पाठ्यक्रम की सतत समीक्षा करने पर बल दिया।
मध्याह्न भोजन योजना के संचालन की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, समयबद्ध वितरण तथा स्वच्छता के मानकों के पालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयीन परिसरों की स्वच्छता, शिक्षक उपस्थिति, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता और विद्यार्थियों की अधिगम स्थिति की भी गहन समीक्षा की।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वनांचल क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर और समावेशी शिक्षा प्रदान करना विभाग की प्राथमिकता है और इसके लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी संस्थानों में सतत निगरानी, नवाचारों के समावेश तथा शिक्षक-पालक संवाद को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया है।