
कोरबा। कुसमुंडा को कोरबा से जोडऩे वाली मुख्य सडक़ कुचेना मोड़ से इमली छापर चौक तक बेहद जर्जर हालत में पहुंच गई है। लगभग आधा किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गड्डों की भरमार है, जिससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है, वहीं पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एसईसीएल की भारी ट्रांसपोर्ट गाडिय़ां भी इसी मार्ग से गुजरती हैं, जिससे सडक़ की स्थिति और खराब होती जा रही है। जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला से कुचेना मोड़ तक फोरलेन सडक़ बनाई गई है, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सडक़ की मरम्मत कराने और अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सडक़ की दुर्दशा को ठीक करने की मानसिकता बनाई जाए ताकि इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके।