
फिर बदला कथा स्थल
कोरबा। कोरबा में 12 से 18 जुलाई तक आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले कनबेरी, फिर इंदिरा स्टेडियम के बाद अब यह आयोजन कटघोरा क्षेत्र के छुरी स्थित बंद वंदना पावर प्लांट परिसर में किया जाएगा।सावन के पावन अवसर पर महाकाल भक्त मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं पधारेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को बार-बार बदला गया, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो और श्रद्धालुओं को भी समुचित व्यवस्था मिल सके।शुक्रवार को कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत प्रशासन और आयोजन समिति की टीम ने छुरी स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। यहां पंडाल, हेलीपेड, पार्किंग सहित तमाम व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने पर इसे अंतिम रूप से चयनित किया गया। शनिवार को भी प्रशासन और पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की। सोमवार से आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेन्द्र तारक ने बताया कि कथा में प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से छुरी का स्थल सबसे उपयुक्त पाया गया है। शहर के इंदिरा स्टेडियम में जाम और यातायात बाधित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल को शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया।